चाईबासा : अवैध लॉटरी चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले मुख्यालय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लॉटरी खेलने व खेलाने का कारोबार फल फुलने की सुचना को लेकर चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत पाण्डेय द्वारा क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की जबकी दो अन्य लोग फरार हो गये. पकड़ाये लोगों के पास काफी संख्या में लॉटरी का टिकट बरामद किया गया. जबकि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बजार में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत पाण्डेय को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा बड़ी बाजार में अवैध लॉटरी खेलाया जाता है. जिससे कई वैसे लोगों की जेबे खाली हो जाती एक का हजार बनाने के चक्कर अपनी दिन भर की कमाई गवां देते थे. जो दिहाड़ी मजदुरी करके पेट चलाते है. इस अवैध लॉटरी का खेल कराये जाने की सुचना मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत पाण्डेय के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस छापामारी अभियान में पुलिस ने बड़ी बाजार में अवैध लॉटरी खेलाते रंगें हाथ तीन लोगों को धर दबोचा. जबकि दो लोग फरार हो गये.
गिरफ्तार तफागुल शेख वैसे तो मुरसिदाबाद का रहने वाला है. लेकिन बड़ी बाजार चाईबासा में जहांगीर मास्टर के घर किराये पर रह कर अवैध लॉटरी खेलने का धंधा चलाया करता है. वहीं बड़ा नीमडीह न्यू कॉलोनी के प्रदीप साव व मेरी टोला के चला पण्डित को पुलिस नें गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया. पकड़ाये हुए लोगों के पास से 358 लॉटरी का टिकट भारी मात्रा में जब्त की गई है.
इस घटना में पुलिस द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध नामजद अभियुक्त बनाकर मामला दर्ज किया गया है. इधर धरपकड़ अभियान के दौरान दो लोग भागने में सफल रहा. इस मामले पर सदर एसडीपीओ अमरकांत पाण्डेय से पुछे जाने पर बताया गया कि अवैध लॉटरी खेलाने या खेलने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलता रहेगा. इस अभियान को लेकर बड़ी बाजार में हायतोबा मची रही.
Comments are closed.