चाईबासा : चक्रधरपुर हनुमान मंदिर में चोरी, आभूषण व अन्य कीमती सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात फिर एक बार बीस दिन के अंतराल में तीसरी बार मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मालूम हो कि एक माह में अब तक चार मंदिर व एक चर्च में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. इस घटना को लेकर चक्रधरपुर पुलिस परेशान है. वहीं स्थानिय लोग भी इस घटना को लेकर हैरान है जबकि मामले को लेकर उपायुक्त व पुलिस कप्तान भी घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ले चुके हैं.
ज्ञात हो कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों नें पांचमोड़ स्थित बजरंगवली मंदिर में चोरी की घटना का अंजाम देकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप पंचमोड के पास हनुमान मंदिर में चोरों ने हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के साथ सोने के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सकलदेव राम मंदिर पंहुचे व चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली.
गौरतलब है कि पिछले बीस दिन में चक्रधरपुर में मंदिर में चोरी व अपवित्र करने की घटना में लगातार बढ़ रही है. लोग नाराज हैं, पुलिस परेशान है. लेकिन चोरों का पता तक नहीं लगाने में पुलिस हैरान है. लेकिन यह बात चर्चा में है कि राजनीतिक साजिश के तहत यह सब चक्रधरपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रबंधन इस घटना पर पैनी नजर रखे हुए है. यहां तक चक्रधरपुर पुलिस द्वारा घटना संल्पित लोगों की पहचान कराने वाले लोगों से अपील भी किया गया है कि इस तरह का घृणित कार्य करने वाले अपराधियों की नाम व सूचना देने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा और बताने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा. लेकिन इस अपिल पर कोई फायदा नहीं मिल रहा है और अपराधी ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दे रहे हैं.
Comments are closed.