चाईबासा : आदिवासी हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने प्रेमी युगल को जलाने के फैसले को बताया अफवाह, कहा-महापंचायत ने नहीं सुनाया ऐसा कोई फैसला
संतोष वर्मा
https://youtu.be/Nhd9P9hqCyI
चाईबासा जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में युगल प्रेमी को लेकर हुई महापंचायत में जिंदा जला देने की फरमान मामले के बाद जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं अब आदिवासी हो समाज ने महापंचायत के फैसले की बात को अफवाह बताया है.
बता दें कि एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना के मेरोमहनार गांव की एक नाबालिग लडकी के
साथ यौन शोषण के मामले में जहां आरोपी युवक रोबिन कुंकल को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया. उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि गांव में लगे महापंचायत में आरोपी युगल प्रेमी को जिंदा जला दिये जाने वाली कोई फरमान जारी की गई है. उन्होंने बताया कि पीडित युवती का मेडिकल टेस्ट सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
वहीं आदिवासी हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुआ ने भी महापंचायत द्वारा ऐसी किसी फरमान सुनाए जाने से इनकार करते हुए कहा कि दोनो एक ही गोत्र से हैं जिससे समाज काफी आहत हुआ है इसलिए उनका बहिष्कार किया गया है और आरोपी प्रेमी को पुलिस के हवाले किया गया है ताकि उसे कठोर सजा मिल सके.
Comments are closed.