Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर में अनियंत्रित हाईवा शिशु विद्यामंदीर स्कूल में घुसा, तीन छात्राएं हुई घायल, दो जमशेदपुर रेफर

संतोष वर्मा

चाईबासा में मंगलवार की शाम करीब चार बजे नोवामुण्डी से चाईबासा की ओर जाने वाला आयरन ओर लदा एक हाईवा जगन्नाथपुर पदमावत्ती जैन शिशु विद्यामंदीर स्कूल परिसर में दिवाल तोड़ कर घुस जाने के कारण कोचिंग पढ़ने आयी तीन छात्रा बुरी तरह घायल हो गयी.

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीण स्कुल प्रागण में जुट गये. इधर घायलों छात्रों को प्राथमिक उपचार स्थानीय संजिवनी सेवा सदन में किया गया. बाद में दो छात्राओं की स्थिती गंभीर होने के कारण जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सुचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गये तथा दुर्घटना ग्रस्त हाईवा के चालक को अपने कब्जा में कर थाना भेज दिया गया. इधर, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और स्थानिय जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए विद्यालय पहुंचे. वहीं हाईवा चालक की पिटाई भी जमकर ग्रामीणों ने की.

इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ओड़िसा से हाजारीबाग के बड़कागांव कोयला खदान के लिए 12 खाली हाईवा जा रही थी. उसी क्रम में हाईवा गलत दिशा में जाकर शिशु विद्या मंदिर के दिवाल को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. वहीं जिस दिवाल को तोड़ते हुए हाईवा घुसी थी उस कमरे में हॉस्टल के 25-30 बच्चों का कोचिंग चल रहा था. कोचिंग करने के लिए उक्त कक्षा में सालु कुमार गोप आठवीं कक्षा जो निश्चिंतपुर की रहने वाली है तथा अमिसा गोप कोठगढ़ आठवीं कक्षा व सोनी सिंकु छोटी बच्ची पढ़ने के लिए प्रतिक्षा कर रही थी. उसी दौरान हाईवा विद्यालय के कमरे से जा टकराई.

इधर, घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व प्रचार्य श्रीगोस्वामी तथा अन्य लोगों नें घायल तीनों छात्राओं को विद्यालय से सटे संजीवनी सेवा सदन ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद सालु कुमारी गोप व अमिसा गोप को गंभीर चोट लगने के कारण दोनों घायल छात्राओं को बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जबकि सोनी सिंकु का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रही है. बताया गया कि गिरफ्तार हाईवा चालक संदीप कुमार सिंह जो चतरा निवासी है और खाली गाड़ी लेकर बड़कागांव हजारीबाग कोयला खद्दान जा रहा था. वहीं थाना प्रभारी द्वारा ड्राईवरिंग लाईसेंस मांगा गया तो संदीप ने डीएल भी नहीं दिखा पाया.

You might also like

Comments are closed.