Abhi Bharat

चाईबासा : छुट्टी नहीं मिलने पर शिक्षक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, दोनों पैर कटे

संतोष वर्मा

https://youtu.be/M6jblqol4t4

चाईबासा से बड़ी खबर है. जहां एक सहायक शिक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने पर नाराज होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. घटना में शिक्षक तो बच गया लेकिन उसके दोनों पैर कट गए. घटना चाईबासा रेलवे स्टेशन की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास अपनी इलाज के लिए 100 दिन का छुट्टी नहीं मिलने से परेशान सहायक शिक्षक नूर इकबाल ने मंगलवार को सुबह ट्रेन से कट कर जान देने की कोशिश की, लेकिन इस असफल प्रयास में उनकी जान तो फिलहाल बच गई, लेकिन दोनों पांव कट गए, गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.

वहीं एक शिक्षक के द्वारा आत्महत्या के प्रयास को जिला शिक्षक संघ ने बेहद गंभीरता से लेतेहुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. पीडित शिक्षक के परिजन ने भी शिक्षा विभाग पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक नूर इकबाल काफी बीमार रहते थे,
इसके बावजूद विभाग ने उन्हें प्रोन्नति देते हुए खूंटपानी तबादला कर दिया. जिससे वे और परेशान हो गए. काफी प्रयास के बाद फिर उनका तबादला चाईबासा के गाडीखाना कर दिया गया, लेकिन कुछ समय से वे अपने इलाज के लिए 100 दिन की छुट्टी का मांग कर रहे थे, इसके लिए उनकी पत्नी और वे खुद विभाग के आगे काफी मिन्नतें की, लेकिन विभाग के अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पडा, वहीं पर शिक्षक ने आत्महत्या की भी चेतावनी दी थी. इलाज के लिए 100 की अवैतनिक छुट्टी नहीं मिलने से परेशान शिक्षक यह कदम उठाया.

You might also like

Comments are closed.