चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये, एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
https://youtu.be/8PFnZM2XoVU
पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के तांतनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार के दिन एक शिक्षक से 15 सौ रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि तांतनगर प्रखंड के रायकेला प्राथमिक स्कूल के शिक्षक मनोज सिंह कुण्टिया से प्ररखं शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर ने सेवा पुस्तिका में नाम चढ़ाने के लिए दो हजार रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.
मंगलवार को तांतनगर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर शिकायतकर्ता शिक्षक मनोज सिंह कुण्टिया से 1500 रुपाया रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान एसीबी की टीम ने धावा बोलकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया और अपने साथ ले गयी. एसीबी की टीम चाईबासा में गिरफ्तार बीईईओ से पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.