चाईबासा : रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात करते हुए स्कूटी चला रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
संतोष वर्मा
चाईबासा में रेल की पटरियों पर मोबाइल से बात करते हुए स्कूटी से चलना एक युवक को इस कदर महंगा पड़ गया कि उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. विशाखापत्तनम से चाईबासा होते हुए टाटानगर को जाने वाली विशाखापत्तनम-टाटा सप्ताहिक एक्सप्रेस के चपेट आने से चाईबासा का एक युवक की मौत हो गई.
घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि युवक किसी से फोन मे बात करते करते रेल पटरी पर चल रहा था. तभी दो ट्रेक मे एक साथ गाड़ी आ गई और धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अपनी पीली स्कूटी से मोबाईल पर बात करता हुआ गाड़ी चला रहा था. मृतक ने गाड़ी की आवाज भी सुनई लेकिन मोबाइल से बात करने के चक्कर मे मसगुल था. इसी बीच ट्रेन आ गई और फिर युवक सीधे ट्रेन से टकराया और फेंका गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
बाद में छानबीन होने पर मृतक की पहचान चाईबासा के ही रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई. वहीं चर्चा का विषय बना हुआ था कि मृतक के मोबाइल पर एक महिला की तस्वीर लगी थी और वह उसी महिला से बात करने के चक्कर में युवक ट्रेन से टकरा गया. हालांकि पुलिस इस बिंदु के साथ साथ मामले की जांच में जुट गई और यह हादसा है या आत्महत्या इस गुत्थी को सुलझाने की कवायद में जुट गयी है.
Comments are closed.