चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल में भ्रष्टाचार के विरुद्ध निगरानी विभाग ने की छापेमारी
संतोष वर्मा
https://youtu.be/X0KoWfYZAnY
चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल में भ्रष्टाचार के खिलाफ इन दिनों विजिलेंस सप्ताह मनाया ज रहा है. विजिलेंस के अधिकारियों और रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी बडे स्टेशनों पर नुक्कड नाटकों के माध्यम से अवैध टिकट बिक्री को लेकर खासतौर जागरूक करने कोशिश की जा रही है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के पीआरओ सह वरीय वाणिज्य पदाधिकारी भास्कर ने बताया कि इन त्योहारों का मौसम है, जिससे ट्रेन भारी भीड को देखते हुए टिकट काउंटर से लेकर अवैध टिकट बिक्री केंद्रों पर जांच पडताल जारी है, ताकि रेल याक्षियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो.
वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विजिलेंस सप्ताह के दौरान शुक्रवार को रेलवे की खुफिया विभाग और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चक्रधरपुर में कई टिकट बिक्री केंद्रों पर छापा मारा. जहां से अवैध तरीके से ट्रेनों के टिकट बेचे जाने की सूचना रेलवे को मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी गई है. दिपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड को देखते हुए रेलवे ने रेल यात्रियों को सुविधा देने के यह कार्रवाई करने का दावा किया है.
Comments are closed.