Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लौह अयस्क से लदे 224 ट्रकों में औचक छापामारी, साढ़े आठ घंटा तक चला अभियान

संतोष वर्मा

चाईबासा में ओड़िसा की ओर से झारखंड के बड़ाजामदा व नोवामुण्डी से होकर चाईबासा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग से इन दिनों हो रहे बड़े पैमाने पर आयरन ओर के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.

बता दें कि जिला पुलिस को आये दिन खबर मिल रही थी कि ओड़िसा की ओर से बड़े पैमानें पर ट्रास्पोर्टरों द्वारा सड़क मार्ग से आयरन ओर ले जाते है. इसी सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा द्वारा औचक निरीक्षण दल का गठन कर खनन विभाग के साथ मिलकर छापेमारी चलाने का निर्देश दिया गया है. इसी निर्देश के आलोक में बीती रात पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के द्वारा गठित छापेमारी दल के सदस्य व पुनि सदर अंचल एवं सशस्त्र बल द्वारा जिला खनन पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से करीब साढ़े घंटा तक 9.30 बजे से अहले सुबह 4 बजे भोर तक ओड़िसा से बड़ाजामदा, नोवामुण्डी के विभिन्न हौह अयस्क खदानों से निकलने वाली ट्रकों जो चाईबासा की ओर जाती है उन ट्रकों का औचक निरीक्षण किया गया.

बताया गया कि औचक निरीक्षण के क्रम खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव एवं उनके टिम द्वारा कुल 224 ट्रकों एवं उस पर लोड लौह अयस्क के कागजात की गहन जांच पड़ताल की गई. खान निरीक्षक द्वारा जांच की गई सभी गाड़ियों पर लोड लौह अयस्क के कागजात सही पाए गए.

You might also like

Comments are closed.