चाईबासा : जगन्नाथपुर दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को छात्र-छात्राओं का केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया. छात्रों की हरकत से नाराज केंद्र संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं के उनके सामानों के साथ होस्टल से बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद छात्र-छात्रों ने जमकर बवाल काटा और घण्टो हंगामा किया.
बता दें कि कोल्हान के युवाओं के कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जगन्नाथपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र इस उम्मीद से खोला था कि कोल्हान के आदिवासी युवाओं को कौशल विकास हुनरमंद बना कर स्वावलंबी बनाएंगे. जगन्नाथपुर के जिस दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का संचालन करने का जिम्मेवारी रांची के एक एनजीओ को दिया, वहां कोल्हान के युवाओं का कौशल न होकर शोषण हो रहा है. कौशल केंद्र के संचालक के शोषण और अत्याचार के खिलाफ आज जब छात्रों ने मोर्चा खोला, तब सभी छात्र-छात्राओं को केंद्र से बैग एंड बिस्तर के साथ बाहर कर दिया गया. हॉस्टल से सडक पर पहुंची छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों को फोन कर बुलाया तब कौशल केंद्र में जबरदस्त हंगामा हुआ.
वहीं हंगामें की सुचना मिलने पर जगन्नाथपुर के भाजपा नेता और बीडीओ, थाना प्रभारी भी कौशल केंद्र पहुंचे, फिलहाल
बीडीओ रामनारायण खालखो, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक और कौशल केंद्र के संचालकों के बीच वार्ता जारी है. दूसरी तरफ कौशल केंद्र से बाहर की गई छात्रों ने बीच सडक पर मीडिया से बात करते कहा कि उनके साथ केंद्र के संचालक शोषण कर रहे हैं, खाना में कीड़े मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं रही है. तीन-चार माह से न तो क्लास चल रहा है और न ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीनियर को फर्जी सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद सैकडों लडकियां घर में बैठी है उन्हें जॉब नहीं दिया गया है. हर तरह से संचालक मनमानी कर रहे हैं, विरोध करने पर कमरे में घंटों बंद कर दिया जाता है. छात्रों के इस खुलासे पर केंद्र के संचालकों ने छात्रों पर गंभीर आरोप लगा दिया है.
Comments are closed.