चाईबासा : विधायक की पहल से एसपीजी स्कूल के बच्चों को मिला कंप्यूटर लैब
संतोष वर्मा
चाईबासा में एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय के लगभग 800 बच्चे भी कंप्यूटर में दक्ष बनेंगे. विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर स्कूल में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ हुआ. अब यहां के बच्चो को थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल की भी सुविधा मिलेगी.
गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा इस लैब का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में दीपक बिरूवा ने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर में पढ़ाई के साथ प्रेक्टिकल की भी जरूरत होती है. स्कूल में कंप्यूटर लैब की जरूरत थी. इस कमी को पूरा किया गया. स्कूल की अन्य जरूरत को भी पूरा किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम फादर संतोष भुइयां ने प्रार्थना सभा के साथ किया. प्रधानाध्यापक राजकिशोर साहू ने स्कूल परिवार की ओर से विधायक के प्रति आभार जताया कि विधायक दीपक बिरुवा ने विधायक निधि से कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराये.
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव धीरेन्द्र प्रसाद, वार्डेन सुरसेन तोपनो, पुरूषोत्तम शर्मा, नीलम सिन्हा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी.
Comments are closed.