Abhi Bharat

चाईबासा : काम दिलाने के बहाने चार नाबालिग लड़कियों को बेचा

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले में मानव तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा.अब तो यह नौबत आन पड़ी है कि लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठने वाला है. शहर मे काम दिलाने के बहाने जगन्नाथपुर अनुमंडल की चार नाबालिग लड़कियों को रकम लेकर बेचे जाने का मामला प्रकाश मे आया है. इस मामले की लिखित शिकायत गुरुवार को लड़कियों के भाईयों ने जेटेया थाना मे दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेची गयी चार लड़कियों मे कोटगढ़ स्थित रोबड़ोसाही निवासी शनिवारी चातम्बा तथा सीता चातम्बा, दुधबिला गांव स्थित मदुवासाही निवासी सोमवारी गागराई एंव हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के पी बलजोड़ी गांव निवासी सुशीला केराई शामिल हैं. सीता चाम्बा के भाई दामू चातम्बा एंव शनिवारी चातम्बा के भाई रोबड़ो चातम्बा ने जेटेया थाना पटेता पंचायत अन्तर्गत सरबाई गांव निवासी दिनेश पूर्ति के खिलाफ नाबालिग लड़कियों को काम के बहाने बहला फुसला कर बेचे जाने का मामला जेटेया थाना मे दर्ज कराया है. उसन कहा कि बहनो ने फोन पर उन्हे शोषण किए जाने की सूचना दी है. रविवार को नाबालिग लड़कियों को ले जाया गया. जिसमे सोमवारी और सुशीला को दिल्ली मे बेच दिया गया तथा शनिवारी और सीता को जमशेदपुर मे किसी अनजान व्यक्ति के पास दे दिया गया है. बहनो ने फोन पर बताया कि हमारे साथ शोषण हो रहा है. हमसे बरतन और कपड़े धुलवाए जा रहे हैं. हमे यहां से छुड़ा कर ले जाएं.

वहीं मामले को गम्भीरती से ले कर आदिवासी युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष मनजीत कोड़ा और भूषण लागुरी भाईयों के समर्थन मे जेटेया थाना पहुंचे और लड़कियों को शीघ्र घर वापसी कराने की मांग की. इस सम्बन्ध मे जेटेया थाना प्रभारी बासुदेव टोप्पो ने कहा कि आवेदन ले ली गई है, मामले की जांच के बाद नाबालिग लड़कियों को चुंगल से छुड़ाया जाएगा एवं आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी.

You might also like

Comments are closed.