चाईबासा : नक्सलियों की टोह में सोनुवा के केराबीर पहाड़ी पर चला पूलिस का सर्च ऑपरेशन, चार आईईडी बम

संतोष वर्मा
चाईबासा में शनिवार को चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों की टोह में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सोनुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली केराबीर पहाड़ में भाकपा माओवादियों द्वारा बिछाया गया चार आईडी बम पाया गया. जिसे बाद में डिफ्यूज कर नष्ट किया गया.
ज्ञात हो कि भाकपा माओवादियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान में सर्च के दौरान सोनुआ थाना अंतर्गत केराबीर के पहाड़ी क्षेत्र में 04 आईईडी, इलेक्ट्रिक वायर व कॉर्डेक्स वायर को चिन्हित किया गया तथा विस्फोटक को एसओपी का पालन करते हुए यथास्थिति नष्ट कर दिया गया एवं आसपास के इलाकों को सेनीटाइज़ किया गया.
इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस, कोबरा 209, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी. भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जा रहा है.
Comments are closed.