Abhi Bharat

चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जिले को होटलो व धर्मशाला में चलाया गया सर्च अभियान

संतोष वर्मा

चाईबासा में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर व जिले में शांति पूर्ण विधि व्यवस्था व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने के लिए सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान क्रांति कुमार गढ़देशी के दिशा र्निदेश पर जिले के होटलों व धर्मशालाओं में सर्च अभियान चलाया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में सोमवार की संध्या में शहर के विभिन्न लॉज, होटल एवं धर्मशाला का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान होटल एवं लॉज में रहने वाले लोगों के रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की गयी. वही कुछ त्रुटियां पाई जाने पर फटकार भी लगाया गया. साथ ही प्रकाश सोय ने सभी होटल संचालक, धर्मशाला प्रबंधन, लॉज संचिलकों को शख्त निर्देश दिया गया की इन होटलों, लॉज व धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों की पुरी पहचान पत्र व पता के साथ कमरे आवंटन करें. साथ ही किसी प्रकार का संदिग्ध लोगों पर शक होती है तो इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को तुरंत दें.

You might also like

Comments are closed.