चाईबासा : जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर अनोखा कार्यक्रम को लेकर बनी योजना
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यलाय में गंणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न सरकारी व गैरसकारी कार्यालयों व स्कुलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने को लेकर समीक्षा किया गया है. वहीं इस बार ऐतिहासिक रुप से गंणतंत्र दिवस पर झांकी और अन्य कई कार्यक्रम को लेकर योजना बनी.
अनुमंडल पदाधिकारी स्तृृृृता कुमारी की अध्यक्षता में अपने कार्यलाय में सभी सरकारी पदाधिकारीयों व स्कुलों के प्रधानध्यपकों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार शामिल थे. एसडीओ स्मृता कुमारी ने कहा कि जगन्नाथपुर अनुमंडल स्टेडियम में मार्च पास्ट परेड किया जायेगा. जिसको लेकर पुलिस को यह निदेश दिया कि 26 जनवरी के दिन सुबह से दोपहर तक भारी वाहनों का मुख्य सङक जगन्नाथपुर में अवगमन बंधित रहेगा.
इस अवसर पर पदमावती जैन सरस्वती शिशु विघा मंदिर में संस्कृति रंगारंग का प्रोग्राम आयोजन किया गया है. साथ ही उस दिन शिशु मंदिर, रस्सैल उच्च विद्यालय, केरला इंगलिश विद्यालय,कास्तुरबा विद्यालय, आईडियल इंगलिश विद्यालय सहित बाल विकास परियोजना, स्वस्थ्य विभाग, प्रखंड कार्यलाय के द्बारा झांकिया निकाली जायेगी. वहीं बड़े वाहन समय से पहले मुख्य सड़क पर चलेगे तो इसका दायित्व थाना प्रभारी होगे. साथ ही 9 जनवरी को सभी विभाग के साथ रास्सेल उच्च विद्यालय में झांडातौलन का समय-सारणी व कार्यक्रम की रुपरेखा की जायेगी.
मौके पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, प्रखंड विकास के बड़ाबाबु मुनीराम रवि, मुखिया गौरी लागुरी, श्रीकांत चौबे, शिशु मंदिर प्रार्चाय आनन्द गोस्वमी अनुमंडल दंडाधिकारी सुषमा लाकड़ा, आनन्द गोस्वामी, मुखिया गौरी लागुरी, ज्वाला कोड़ा, सनातन सुंडी, मतीन अहमद, उमेश प्रसाद, मनोज कुमार, विष्णु गुप्ता ,बाल विकास परियोजना विक्टोरिया देवगम व निर्मल दास उपास्थित थे.
Comments are closed.