चाईबासा : सड़क हादसे बाईक सवार घायल, एमजीएम रेफर
संतोष वर्मा
चाईबासा के झींकपानी थाना क्षेत्र के झींकपानी बाईपास रोड के कूदाहतु गांव के पास बुधवार को दिन के साढ़े 11 बजे एक बाईक सवार युवक सड़क हादसे में घायल हो गया. जिसे स्थानीय स्वास्थय केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया गया कि घायल युवक हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के गुमिरिया की ओर से आ रहा था. वह टोंटो प्रखंड के सेरिग्सिंया पंचायत के दिनेश कुमार गोप गुमरिया हाटगम्हरिया के रहने वाला है और टोंटो प्रखंड के सेरिग्सिया पंचायत के हेस्साबड़ा प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया गया है. वह चाईबासा से झींकपानी टोंटों की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे दो गाड़ी एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे. इसी में बाइक भी स्पीड होने के कारण साइकिल सवार सवार दो व्यक्तियों के साथ टक्कर हो गई.
जानकारी मिलने के बाद झींकपानी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र गोप अपने साथियों के घटना स्थल पहूंच कर घायल को इलाज के लिए उठाकर ले गये. इधर एंबुलेंस काफी देर तक नहीं आने के कारण प्राइवेट वाहन से ही इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और उनके परिजनों को पंचायत समिति सदस्य राघुनाथ गोप के द्वारा किसी तरह संपर्क कर जानकारी दी गई. बाद बेहतर इलाज के लिए घायल दिनेश कुमार गोप को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Comments are closed.