Abhi Bharat

चाईबासा : 16 वर्षों से फरार उग्रवादी राजेंद्र मुंडा उर्फ राजेंद्र नाग उर्फ वासिल अंथोनी नाग गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा में उग्रवादी कांडों में 16 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त राजेंद्र मुंडा उर्फ राजेंद्र नाग उर्फ वासिल अंथोनी नाग को जिला पुलिस बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर टेबो थाना के डारोम गांव से गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि अभियुक्त के बारे में 13 नवंबर को देर शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिरफ्तारी से बचने हेतु वह अपने मूल गांव कादोडीह, थाना किरीबुरू को छोड़कर टेबो थाना के डारोम गांव में रह रहा है और पुनः उग्रवादी दस्ता में जाने की फिराक में है. सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू के नेतृत्व में थाना प्रभारी किरीबुरू, थाना प्रभारी टेबो को शामिल करते हुए छापामारी दल अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु डारोम गांव पहुंची एवं निशानदेही घर के आस पास घेराबंदी करते हुए सतर्कता पूर्वक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

वहीं पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वर्ष 2002 में वह अनमोल दा के संपर्क में आकर कूरियर बॉय के रूप में काम करना प्रारंभ किया. उसके द्वारा राशन, पानी, कपड़ा व वर्दी इत्यादि अनमोल दा दस्ता को पहुंचाया करता था.

You might also like

Comments are closed.