Abhi Bharat

चाईबासा : खूंटी लोकसभा के 66 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

संतोष वर्मा

https://youtu.be/JLQW2-U4QTc

चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम जिला के 66 बूथों पर खूंटी लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान जारी है. ये सभी मतदान केंद्र जिले के खूंटपानी प्रखंड और खरसावां विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. जहां सुबह 7 बजे से ही मतदान शांति पूर्ण जारी है, लगभग सभी बुथों पर महिलाओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा है. कड़ी धूप में भी महिलाएं शांति पूर्ण तरीके से कतार खडी होकर अपने मतदान की प्रतिक्षा कर रही है.

बता दें कि जिले के खूंटपानी प्रखंड के 10 पंचायतों में से हमने पांच बुथों का जायजा लिया. इस प्रखंड में करीब 42,445 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा है. महिलाओं की संख्या जहां करीब 21,781 है तो पुरूषों की संख्या 20,674 है. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने के लिए पहुंचें, वहीं अपनी गोद में दूध पीते बच्चे को भी लेकर महिलाएं कतार में खडी देखी गयी.

खूंटपानी प्रखंड के कई बुथों पर कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने दौरा किया और मतदाताओं से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर एडीसी इंदू गुप्ता और खूंटपानी की बीडीओ सुनीला खलको भी मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.