Abhi Bharat

चाईबासा : नए वर्ष के आगमन पर पिकनिक स्पॉटस् पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

संतोष वर्मा

चाईबासा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने एनएच स्थित शहीद पार्क के समीप एवं बड़ी बाजार मार्ग में व्याप्त गड्ढों को भरने, ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने, झीकपानी, हाटगम्हरिया एवं कड़ाईकेला में बैरिकेडिंग लगाए जाने, भरभरीया मार्ग स्थित पुलिया में साइन बोर्ड लगाए जाने, टेबो घाटी मार्ग में बाकी बचे स्थानों में झाड़ियों की कटिंग कराए जाने, मार्ग में लगे पुराने रैंबल स्टीकर की मरम्मती कराए जाने एवं रात्रि में आपात स्थिति के मद्देनजर रात्रि में दवा दुकान खुलवाने का निर्देश दिया.

बैठक में कहा गया कि टाटा बायपास मार्ग के समीप विभिन्न गैरेज संचालकों द्वारा मार्ग में ट्रक एवं अन्य वाहनों को खड़ा कर रिपेयरिंग करते हैं जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं ऐसे गैरेज संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पीआईयू टीम द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न थानों में हिट एंड रन केस के 18 मामले विभिन्न कारणों से लंबित है इस पर उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इसकी जांच कर इसका निष्पादन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नववर्ष का आगमन होने को है सभी पिकनिक स्पॉट एवं गैदरिंग वाले स्थानों में पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही रात्रि में ड्रंक एन्ड ड्राइव वालों की कड़ाई से जांच की जाएगी.

जगन्नाथपुर की अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की बात कही. सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने एनएच स्थित लूथेरन स्कूल के समीप स्थित अर्धनिर्मित गड्ढे एवं अन्य मार्गों में कालीकरण कराए जाने का मामला उठाया. इस पर एनएच के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहु ने कहा कि जल्दी इसमें सुधार लिया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व उपायुक्त ने दिसंबर माह में घटे विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा की.

बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी जयकिशोर प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, डीएफओ सारंडा रजनीश कुमार जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी, एनएच के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू, सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, परिवहन विभाग के अरुण सिंह, देवासीष साहू, कुबेर महतो मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.