चाईबासा : ट्रक चालक से लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा

संतोष वर्मा
https://youtu.be/syGqe7plydg
चाईबासा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाली टाटा बाईपास रोड में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट पाट किये जाने की खबर मिलते ही चाईबासा पुलिस ने अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा.
इस सबंध में शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पाण्डेय द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया कि टाटा बाई पास मार्ग में बीती रात डेढ बजे ट्रक चालकों से लूट पाट कर रहे दो लुटेरो को पुलिस ने खदेड कर पकड लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार दोनों लुटेरे के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.
सदर एसडीपीओ अमर पांडेय ने बताया कि चार सडक लुटेरे जब ट्रकों को रोक कर और पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट करने में लगे थे, उसी समय पुलिस पेट्रोलिंग को किसी ने सूचना दी, जिसके बाद तत्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख कर दो अपराधी बाइक से फरार होने में सफल रहे, जबकि दो पुलिस पर फायरिंग करते भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं पाए और गिरफ्तार कर लिए गए.
Comments are closed.