Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस ने चलाया नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन, दो लाल वारंटी समेत तीन गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा के जेटेया थाना क्षेत्र के जामजुई गांव में सोमवार की अहले सुबह से ही जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार, जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार व सीआरपीएफ के पुलिस बल द्वारा नक्सलियों की टोह में करीब छ: घंटा से अधिक समय तक जंगल में सर्च अभियान चलाया गया.जिसमे जेल से छुट कर आये शंकर सिरका का सहयोगी बिनोद सिरका का हत्यारा को आठ माह बाद पकड़ने में सफलता हांसिल की. साथ गुवा थाना क्षेत्र के लाल दो वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तार अभियूक्तों को मंगलवार को जेटिया पुलिस ने जेल भेज दी है.

मालूम हो कि आज से आठ माह पूर्व जेटेया थाना क्षेत्र के जामजुई गांव में नक्सली संगठन द्वारा एक बैठक की गई थी. इस बात को लेकर कि गांव में नक्सलियों की गतिविधि की सुचना पुलिस तक कौन पहूंचाता है और नक्सली संगठन का विरोध कौन करता है. बैठक में गंगा सिरका और बिनोद सिरका का नाम आया था. नाम आने के बाद ही गांव में पुनः बैठक नक्सली संगठन द्वारा किया गया था जिस बैठक में बिनोद सिरका और गंगा सिरका भाग नहीं लिया. बैठक में भाग नहीं लेने के कारण नक्सली सहयोगी पहाड़ सिंह सिरका और शंकर सिरका ने पहले गंगा सिरका को घर से बुला कर हड़िया पिलाया फिर तीर मार घायल कर दिया. घायल सिरका को मरा समझ कर गांव के ग्रामीणों ने छोड़ दिया. लेकिन मौके पर पुलिस को सूचना मिली और घटना स्थल पहूंच कर गंगा सिरका को इलाज कराया गया. इलाज के बाद गंगा ठीक हो गया. लेकिन पहाड़ सिंह सिरका ने शंकर सिरका के द्वारा घर में सोया बिनोद सिरका को बुलाने की बात कह कर बुलाया. मौके पर मौजूद कुछ नक्सली संगठन के सदस्य ने बिनोद सिरका को गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को एक गांव के ही गटर में छुपा दिया.

बाद में मृतक का परिजन द्वारा जेटेया थाना को शिकायत की तो काफी खोजबिन करने के आठ दिन बाद पुलिस को होमपाईप के अंदर बिनोद सिरका का लाश बरामद किया गया. इधर इस घटना में पुलिस नें शंकर सिंह सिरका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं नक्सली घटना में पहाड़ सिंह सिरका को भी जेल भेजा गया था. हलांकी पहाड़ सिंह सिरका अब भी जेल में बंद है और शंकर सिरका जेल से छूट गया है. इधर बिनोद सिरका का हत्या करने के मामले में पांच अभियुक्त नामजद है. सोमवार को जब जेटेया पुलिस द्वारा जामजुई में सर्च अभियान चला रहे थे उसी वक्त पुलिस रिकार्ड में चल रहा फरार सोमा सिरका को गिरफ्तार किया गया जबकि इसका दो साथी अब भी फरार है. दूसरी ओर गुवा थाना क्षेत्र के लाल वारंटी अनोमो सिरका व सरेंगा सिरका को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेज दिया गया.

छापामारी दल में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रभात रंजन परबार, जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह, सअनि जयराम मिश्रा, सीआरपीएफ के सुरक्षा बल तथा जेटेया पुलिस बल मौजूद था.

You might also like

Comments are closed.