चाईबासा : पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने जगन्नाथपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में महज 72 घण्टे के अंदर पत्थर से कुचल कर की गई युवती की हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के कुदाहातु गांव के कुतरगुटू पहाड़ पर एक बालिका का शव पाया गया. सुचना के आलोक मे मझगांव थाना प्रभारी व सअनि विजय कुमार द्विवेदी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मृतका की पहचान कुदाहातु निवासी सुरेंद्र गुईया की बेटी जीमा गुईया के रूप में हुई. जिसकी हत्या पत्थर मार कर की गई थी.
इस सबंध में मझगांव थाना में मृतका के पिता सुरेंद्र गुईया के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. सोमवार को इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव द्वारा प्रेसवार्त्ता कर मामले की खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देशानुसार एसडीपीओ जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कियि गया. पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव व गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान एवं छानबीन के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति सिंगा गुईया उर्फ टोपलो उम्र करीब 48 वर्ष से पूछ ताछ किया गया तो मामले का खुलासा हुआ. हत्या कांड में संल्पित सिंगा गुईया ने हत्या के बारे में बताया कि मृतका जीमा गुईया के पिता सुरेंद्र गुईया के साथ जमीन विवाद को लेकर पूर्व से ही लड़ाई झगड़ा चल रहा है. जिसमे सिंगा गुईया ने ठान ली थी कि मौका देखकर इसका बेटी को ही मार देगें. इसी योजना के तहत 25 अक्तूबर को जीमा गुईया रोज की तरह बकरी चराने के लिए गई हुई थी और जीमा को कुतुरगुटू पहाड़ पर अकेले देख कर पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गई.
Comments are closed.