चाईबासा : पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में विधान सभा चुनाव से पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को चाईबासा पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा ने प्रेस वार्ता कर नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि पीएलएफआई नक्सली के एरिया कमांडर शनिचर सुरीन, अजय पूर्ति और जीवन गुडिया के दस्ते के लिए काम करने वाले चार नक्सलियों को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी नक्सलियों को बंदगांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली बंदगांव में ही काली दास मुण्डु के मकान में किराये पर रह कर व्यवसायियों पर नजर रखते थे और लेवी की मांग करते थे. इन लोगों ने बंदगांव के एक व्यवसायी से पांच लाख रूपये लेवी की मांग की थी और लेवी वसूलने की तैयारी में लगे थे, लेकिन इसी बीच व्यवसायी द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सुचना पाकर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथी सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम गठित किया और किराए के मकान में रह रहे राना चंपिया, कुदन मुण्डु, कमलेश मुण्डु व मोरा कण्डगाडा उर्फ मोहन चारो नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए नक्सलियों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. जिससे व्यवसायी से लेवी मांगी गई थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार तीन नक्सली गुदरी के रहने वाले हैं और एक नक्सली बंदगांव क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध सीएलई, रंगदारी वसुलने का मामला दर्ज किया गया है साथ काफी संख्या में नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया है.
Comments are closed.