चाईबासा : 12 वर्षों से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में दुष्कर्म के एक मामले में पिछले 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी रंजित गोप को गुरूवार को जगन्नाथपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र नरसिंगपुर निवासी रंजीत गोप 12 वर्षो से फरार चल रहा था. जिसके विरुद्ध स्थायी वारण्ट न्यायालय से पूर्व में ही निकल चुका था. इस सबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि गिरफ्तार स्थायी वारण्टी रंजीत गोप वर्ष 2005 में बलात्कार के एक कांड में नामज़द अभियुक्त था. अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर दूसरे राज्य में भाग गया था तथा वहीं किसी कंपनी में काम करता था. वर्ष 2007 में न्यायालय चाईबासा से अभियुक्त के नाम स्थायी/लाल वारण्ट निर्गत किया गया था. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगन्नाथपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी तथा पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही थी.
थाना प्रभारी मोदक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त रंजीत गोप बाहर राज्य से काम करके अपना गाँव लौट आया है. अगर त्वरित कार्रवाई की गई तो अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकती है. उक्त सूचना पर गुरुवार अहले सुबह अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया.
Comments are closed.