चाईबासा : खरसावां के शुरू डैम के जंगली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान घायल
संतोष वर्मा
चाईबासा कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला खरसांवा जिला अंतर्गत पड़ने वाली खरसांवा थाना क्षेत्र के हदांगड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह नौ बजे पुलिस और नक्सलियों बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो जाने की खबर है.
बताया जाता है कि पुलिस पार्टी गश्ती करने के बाद लौट रही थी कि अचानक नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस पार्टी जब तक मोर्चा लेती तब तक तीन जवान घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग की. वहीं बाद में नक्सलियों ने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस को शक है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी है. मुठभेड़ की घटना में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब नौ बजे खरसांवा थाना क्षेत्र के हुडगंदा जंगल के पास गस्ती कर रही पुलिस टीम के उपर नक्सलियों अचानक हमला कर दिया. जिसके जबाव में सुरक्षा बलों ने भी उचित जवाब दिया. सरायकेला जिले के खरसावां थानाक्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ हुई है. इसमें दो सैप और एक जिला बल के जवान को गोली लगी है. तीन में से दो जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरे जवान का खरसावां सीएचसी में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह शुरू डैम के पास के जंगल से होकर जवानों की गाड़ी गुजर रही थी, तभी नक्सली गाड़ी को उड़ाने की कोशिश की, गाड़ी तो बच गया इसी बीच नक्सलियों के द्वारा अन्धाधुन्ध गोलियां चलाई गई, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाई और नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.
Comments are closed.