Abhi Bharat

चाईबासा : सदर कस्तुरबा बालिका विद्यालय की वार्डेन विमला व छात्रा राखी को पीएम कल करेगें पुरस्कृत

संतोष वर्मा

चाईबासा के सदर कस्तुरबा बालिका विद्यालय को स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. 18 सितंबर को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन विमला बिरूली और एक छात्रा राखी कुजूर को पुरस्कृत करेंगे.

बता दें कि कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डेन और छात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है. राखी कुजूर विद्यालय की स्वच्छता मंत्री है और उसके नेतृत्व में ही विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विद्यालय का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

वहीं चाईबासा डीसी अरवा राजकमल ने कस्तुरबा विद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के 50 विधालयों में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विद्यालय चाईबासा के सदर कस्तुरबा का चुना जाना बेहद गौरवान्वित कराता है. अगले साल हमारा प्रयास कम से कम तीन विद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित करने का प्रयास होगा.

You might also like

Comments are closed.