चाईबासा : रेलवे मेंस कांग्रेस और मंडल रेल प्रशासन के बीच स्थायी वार्त्ता की बैठक आयोजित
संतोष वर्मा
चाईबासा में रेलवे मेंस कांग्रेस, चक्रधरपुर मंडल और रेल प्रशासन के बीच 102वां स्थाई वार्ता की बैठक मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आरंभ हुआ.
बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कुल 30 नए मुद्दे को शामिल किया गया था. जिसमे 16 मुद्दों पर मेंस कांग्रेस और रेल प्रशासन के बीच सहमति बन जाने के बाद उन मुद्दों को आदेश जारी कर बंद कर दिया गया. जिन मुद्दों पर सहमति बनी उनमे प्रमुख रूप से रेलकर्मियों को सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए नही खर्च करने होंगे पैसे, एसीएमएस टाटा के स्वकृति के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में रेलकर्मी करा सकेंगे ये जाँच,पनपोस से राउरकेला बिछेगा नया पाइप लाइन, चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशनों में लगा नलकूप का रख रखाव संबंधित अभियंता विभाग अपने इंप्रेस्ड कैश से करेंगे, टाटा रेलवे अस्पताल में बनेगा आपातकालीन वार्ड, तैनात रहेंगे 24 घंटे डॉक्टर और 6 माह के भीतर पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड होगा वातानुकूलित, बरसात के पहले मंडल के सभी आवासों का रूफ लीकेज बंद करने के लिए मंडल में चलेगा विशेष अभियान, रेलवे कॉलोनियों से कचड़ा एक बार मेकेनाइज़्ड तरीके से किया जायेगा एवं चक्रधरपुर के 400 रेल आवास में लगेगा ओवर हेड टैंक और मिलेगा 24 घंटे पानी शामिल हैं.
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह, एडीआरएम ए के हेमरोम, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधन सत्यम प्रकाश, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता रितिक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा,वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक अग्रवाल, वरीय मंडल संकेत एवम दूरसंचार अभियंता हेमराज मीना, मंडल वित प्रबंधक (समन्वय) मूर्ती और मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, अवतार सिंह, आरके मिश्रा, सीजे माइकल, आरके पांडेय, डीसीएस राव, एमके पांडेय, कैलाश खा, रतन पांडा, अनिल चौधरी, सुभाष मजूमदार, ए गौतम, धनंजय कुमार, संजय सिंह घनश्याम चौधरी, जोनल महिला शाखा के सचिव रीना साहू और सपना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Comments are closed.