चाईबासा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने सीखे योग के गुर, रांची से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लोगों ने किया लाइव योगा
संतोष वर्मा
चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि योग से स्वस्थ शरीर और शांत मन का निर्माण होता है. शांत मन और प्रसन्न चित्त में नक्सलवाद -उग्रवाद जैसी समस्याओं का अंत निहित है. योग का अधिक से अधिक प्रचार करें और इसे जन सामान्य में चर्चा और चर्या का विषय बनाएं. प्रमंडलीय आयुक्त आज सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
आयुक्त ने कहा कि योग आत्म चेतना का एक दर्शन है जो कि हमें सभी नकारात्मक विचारों और उत्तेजनाओं से दूर करता है. योग प्राचीन आध्यात्मिक अनुशासन है और भारत के ऋषियों मुनियों का इस विश्व को अमूल्य उपहार है. भारत की यह प्राचीन परंपरा आज के समय में और भी प्रासंगिक हो गयी है. योग से शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है जिससे मन स्थिर होता है. नकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक भाव और विध्वंसकारी चेतना हमसे दूर रहती है. आयुक्त ने कहा कि आज आयोजित इस योगाभ्यास शिविर में सिखाए गए योग आसनों को अपने साथ सहेज कर ले जाएं और नियमित रूप से इन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करें. योग व्यक्ति मात्र की साधना से समष्टि के कल्याण का सहज सरल माध्यम है. इसे अवश्य अपनाएं और दूसरे लोगों को भी अपनाने के लिए प्रेरित करें.
ज्ञातव्य है कि पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिले के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में आयोजित किया गया. वहीं रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था यहां की गई थी, जिससे उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के साथ ही एलईडी स्क्रीन में दिखाए जा रहे सीधा प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ जुड़कर सामूहिक योगाभ्यास लगभग 5000 लोगों ने किया. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह, उपायुक्त अरवा राजकमल समेत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठन के लोगों, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों एवं आमजनों ने इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया.
Comments are closed.