चाईबासा : छः माह बाद भी नहीं हुआ पारलीपोस मैदान डबल मर्डर केस का खुलासा
संतोष वर्मा
पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला के अति नक्सल प्रभावित पोडाहाट जंगल के पारलीपोस गांव में 1 मार्च 2018 को होलिकादहन की रात 12 बजे गोइलकेरा के दो युवकों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. लेकिन 6 माह बाद भी गोइलकेरा पुलिस दोनों के युवकों के हत्यारों को खोज नहीं सकी. जिससे आज तक हत्या के कारण को कारणों का खुलासा नहीं हो सका. इधर मृतक युवक कृष्णा गुप्ता और मो सैफ के परिवार वाले थाना से लेकर सीएम जनसंवाद तक गुहार लगा चुके, लेकिन मामला अभी तक अनसुलझी पहेली ही बनी हुई है.
पारलीपोस के जिस मैदान में दोनों युवक की हत्या हुई थी और जिस चबुतरे पर शव पड़ा था, उसी पारलीपोस के मैदान में सोमवार को उपायुक्त का जनता दरबार लगा, उसी चबुतरे पर मंच सजा था. जनता दरबार जैसे ही शुरू हुआ दोनों मृतक युवक की मां रोती-बिलखती आयुक्त और उपायुक्त के पास पहुंच कर अपने बेटे का इंसाफ मांगने लगी. दोनों मां ने रोते-बिलखते कमिश्नर और डीसी से सारी बातें बतायी. रोते-रोते कृष्णा की मां तो बेहोश हो गई, वहीं सैफ की मां उस स्थल को देख कर जहां उसके बेटे लाश पडा था, उस दृश्य को याद कर और दहाड मार कर रोने लगी. दोनों मां के इस दर्द को देख कर मौजूद सैकडों लोग की आंखें भी नम हो गई. दोनों के दर्द को देखकर कमिश्नर और डीसी आज सोमवार को दोनों मृतक युवक के परिवार को चाईबासा बुलाया और कार्रवाई करने को भरोसा दिया है.
गौरतलब है कि एक मार्च को पारलीपोस गांव में जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद के समीज आश्रम में होलिका दहन का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देखने के लिए आस-पास के हजारों लोग उस होलिकादहन कार्यक्रम में मौजूद थे. होलिका दहन के इसी कार्यक्रम को देखने के लिए गोइलकेरा से 40 किमी दूर कृष्णा और मो सैफ भी गये थे. लेकिन रात 12 बजे आस-पास दोनों की हत्या हो गई और सुबह लोगों को जानकारी मिली. पुलिस दोपहर 2 बजे पहुंची. लेकिन पुलिस ने दोनों युवक के हत्यारों को न तो आज तक गिरफ्तार कर पायी और न ही खुलासा कर पायी. अब एक बार फिर दोनों मां की गुहार पर कमिश्नर और डीसी ने इंसाफ का भरोसा दिया है, तो दोनों मां को इंसाफ मिल पाएगा या नहीं. फिलहाल यह भविष्य पर टिका है.
Comments are closed.