चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत

संतोष वर्मा
चाईबासा के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार को एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, ठेला चलाकर परिवार चलाने वाला कार्तिक तांती चक्रधरपुर स्टेशन में ट्रेक पार करके दुसरे प्लेटफार्म पर जा रहा था. इसी दौरान एक मालगाड़ी ट्रेन मेन लाइन में तेज रफ़्तार से आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार्तिक तांती के सर धड से अलग हो गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल से शव बरामद कर उसकी पहचान की और उसके परिवार वालों को इसकी सुचना दी. परिवार वालों ने बताया की कार्तिक काफी दिनों से बीमार और परेशान था. लोगों को यह भी शक है की कार्तिक ने बीमार से तंग आकर आत्महत्या की होगी.
Comments are closed.