Abhi Bharat

चाईबासा : अब बगैर हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल चालकों को नहीं मिलेगा डीजल व पेट्रोल, जिला प्रशासन ने दिया आदेश

संतोष वर्मा

चाईबासा जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर नया फरमान जारी किया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अब बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पम्पो के द्वारा पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नही की जाएगी.

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सभी पेट्रोल पम्प के मालिकों को सूचित किया गया है कि किसी भी ग्राहक को बिना हेलमेट पहने हुए अपने पेट्रोल पम्प से पेट्रोल अथवा डीजल की आपूर्ति नही करेगें. यदि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल अथवा डीजल की आपूर्ति करते हुए देखा जाएगा तो उस पेट्रोल पम्प के मालिक के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी पेट्रोल पम्प के मालिक को यह भी सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने पेट्रोल पम्पों में पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी का मोबाईल नम्बर प्रदर्शित करेगें.

वहीं जिले के सभी मोटरसाइकिल दुकानदारो को भी सूचित किया गया है कि वाहनों की बिक्री के दौरान हेलमेट की भी मूल्य लेकर हेलमेट के साथ वाहन की बिक्री की जाय. बिना हेलमेट के ग्राहकों को वाहन की बिक्री नही करेगें.

You might also like

Comments are closed.