Abhi Bharat

चाईबासा : नौ वर्ष बाद नक्सलियों की मांद पारलीपोस में उपायुक्त का लगा जनता दरबार

संतोष वर्मा

पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के अति नक्सल प्रभावित पोडाहाट जंगल में नक्सलियों के गढ़ पारलीपोस में उपायुक्त का जनता दरबार लगा. नौ साल बाद पारलीपोस में लगे इस जनता दरबार में कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह और उपायुक्त अरवा राजकमल शामिल हुए. रिमझिम बारिश के बावजूद खेती छोड़ बड़ी संख्या में महिला-पुरूष और युवा इस जनता दरबार में शामिल हुए.

जनता दरबार में जिस तरह अब तक वंचितों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, उससे ग्रामीण काफी खुश दिखें. महिलाओं को जहां मुफ्त गैस और एलईडी बल्ब दिया गया, वृद्ध और विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया गया. वहीं जंगलों में रहने वाले आदिवासियों के बीच वन पट्टा का वितरण किया. कई महिला समूहों को सरकार की ओर से एक लाख तक आर्थिक मदद स्वरोजगार के लिए दिया गया. वहीं जल्द महिलाओं को पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की गई.

अपने बीच बड़े अधिकारियों को देख कर और उनके हाथों से योजनाओं का लाभ लेकर सुदूरवर्ती इस पारलीपो इलाके के आदिवासी बेहद खुश दिखें. कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की समस्या सुन कर उसका समाधान करना है. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हम सभी अधिकारियों का दायित्व है. आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  जब तक आप जागरूक नहीं होंगे, तब तक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. नक्सलियों के गढ में आयुक्त ने
कहा कि अब जब प्रशासान आपके द्वार पर आ रही है और एक-एक जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्या का समाधान करने में जुटा है तब उन्हें नाराजगी नहीं जतानी चाहिए. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि नक्सलियों के गढ में जनता दरबार सफल रहा, लोगों की मौजूदगी से जिला प्रशासन का हौसला बढा है, उनकी समस्याओं का सुन कर हल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि नक्सलियों के इस गढ़ में सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था थी. जिला पुलिस के जवान के साथ सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में कमांडेंट प्रेमचंद के नेतृत्व में मौजूद थे. गौरतलब है कि इसी इलाके में हाल ही नक्सलियों ने कई लोगों की हत्या की है. वहीं सड़क निर्माण कंपनी के 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

You might also like

Comments are closed.