चाईबासा : कमान संभालते ही नए एसपी ने की मंडलकारा में औचक छापेमारी
संतोष वर्मा
चाईबासा में ज्यादातर अपराधिक घटनाओं की योजना जेल से ही बनती है, चाहे अपराधिक मामला हो या नक्सली घटना हो या जेल ब्रेक की घटना हो. इन सभी मामलों को देखते हुए जिले के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते ही तड़के तड़के नये पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा उपायुक्त अरवाराज कमल के साथ चाईबासा मंडल कारा में औचक छापामारी की. हालांकि छापामारी के दौरान किसी प्रकार की किसी प्रकार के आपत्तिजनक सामानों का बरामदगी नहीं हुई.
ज्ञात हो कि सोमवार की तड़के पश्चिम सिंहभूम के नए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा की अगुवाई में मंडल कारा चाईबासा में औचक छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत महथा के साथ उपायुक्त अरवा राजकमल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय के साथ सैकड़ों जवान शामिल हुए.
फिलहाल इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक वस्तु जेल से बरामद नहीं हुई. वहीं छापेमारी को लेकर मंडलकारा में हडकंप मचा रहा.
Comments are closed.