चाईबासा : पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह पर भतीजे ने चाचा पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में लोकतंत्र का महापर्व मनाने व देश में सरकार चुनने के लिए मतदान करने आना गोपाल कोड़ा को महंगा पड़ गया. गोपाल कोड़ा ने अपने ही पत्नी पर अपने सगा चाचा के साथ अवैध सबंध होने के संदेह पर चाचा सोनाराम कोड़ा को जान से मारने की नियत से गला व कंधा पर लोहे के रड्ड से मारकर घायल कर दिया. वहीं इस सबंध में घायल सोनाराम कोड़ा के शिकायत पर जगन्नाथपुर थाना में हत्या करने का प्रयास को लेकर मामला दर्ज कराया. शिकायत दर्ज होने के बाद जगन्नाथपुर थाना प्रवभारी मधुसुदन मोदक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपाल कोड़ा को उसके घर से धर दबोचा और जेल भेज दिया.
इस सबंध में मिली सूचना के अनुसार चाचा सोनाराम कोड़ा और भतीजा गोपाल कोड़ा बैंगलोर में एक साथ काम करता थे और दोनो चाचा भतीजा लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए आये थे. इधर गोपाल को शक था कि चाचा सोनाराम कोड़ा के साथ उसकी पत्नी का अवैध सबंध है. इसी को लेकर गोपाल कोड़ा ने अपना चाचा को मारने के लिए मौका खोज रहा था. 12 मई की रात्री ढाई बजे करीब गोपाल कोड़ा अपना चाचा सोनाराम कोड़ा को खटिया पर अकेला सोया देखर हमला कर दिया और लोहे के रड से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद घायल सोनाराम कोड़ा बेहोश हो गया तो दुसरे दिन जगन्नाथपुर सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज कर उसे सदर अस्पताल इलाज के भेज दिया ।जहा से उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस गोपाल की तलाश में लगी हुई थी.
इधर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक को सूचना मिलने पर दो प्रशिक्षु एसआई को सादे लिबास में पाताहातु गांव भेजा गया. जहां से पाताहातु गांव के बीच टोला में रह रहा गोपाल कोड़ा को गिरफ्तार कर लाया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वहीं इस मामले को लेकर जब पीड़ित से पुछा गया तो उसने अवैध सबंध होने की बात को तथ्यहीन बताया.
Comments are closed.