चाईबासा : नक्सलियों ने जगह-जगह चिपकाया पोस्टर और पर्चा
संतोष वर्मा
चाईबासा में नक्सलियों के विरुद्ध जिले के पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे सर्च अॉपरेशन व नक्सलमुक्त जिला बनाने को लेकर पुलिस प्रबंधन द्वारा चलाया गये अभियान से जहां नक्सली संगठन में बिखराव हुआ और कई साथी के मारे जाने व कई नक्सली हिंसा छोड़ कर मुख्यधारा से जुडने को लेकर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिये. इससे नक्सली संगठन कमजोर हो गई है. वहीं अपनी पांव को फिर से जमाने को लेकर एक बार फिर नक्सली संगठन द्वारा जगह जगह पोस्टर चिपका कर लोगों के बीच खौफ जगाने का जुगत मे जुटा रहे है.
बता दें कि दो दिन पूर्व नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा सोनुवा, कराईकेला व बंदगांव के ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टर साटा गया था. वहीं बीती रात पश्चिमी सिंहभूम जिले मे माओवादियों के द्वारा पोस्टरबाजी साटना जारी है.
तीन दिनों से सारंडा और पोड़ाहाट के जंगल में पोस्टरबाजी हो रही है. मंगलवार की रात नक्सलियों द्वारा पोसैता रेलवे स्टेशन और सारंडा पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी में भी पोस्टरबाजी की गयी.
नक्सलियों के इस पोस्टरबाजी से जहां आम लोगो मे दहशत कायम होने लगा है. वहीं नक्सली पोस्टर के माध्यम से पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान का किया विरोध कर रहे हैं. नक्सलियों ने विस्थापन नीति और जल जंगल जमीन पर अधिकार को लेकर पर्चा भी जारी किया.
माओवादी संगठन ने 21 से 27 सितंबर 14 वीं स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया है.
Comments are closed.