चाईबासा : पुलिस की सक्रियता से नक्सल गतिविधि में आयी कमी-एसपी
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा के पुलिस कप्तान क्रांति कुमार गदिदेसी ने कहा कि जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं अन्य आर्म्स फोर्स के साथ समन्वय बनाकर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस कारण सारंडा एवं पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आयी है.
पिछले दिनों 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मनाया, लेकिन पुलिस बल की सक्रियता से कहीं किसी प्रकार की घटना नहीं हुई. जुलाई में 11 नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए, जिनमें तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए. एसपी शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसके अलावा महिला सुरक्षा पर भी पुलिस विशेष जोर दे रही है. इसके लिए पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया है. जो स्कूल, कॉलेज, पार्क एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में निगरानी करेगा और छेड़छाड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई करेगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में जनता और पुलिस का मित्रतापूर्ण संबंध एवं पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसी उद्देश्य से पुलिस जनता दरबार का आयोजन करती है. सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देती है. सुदूर इलाकों के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण या पुलिस और पारा मिलिट्री में जाने के लिए युवाओं को कैंप लगाकर प्रेरित कर रही है.
Comments are closed.