चाईबासा : नप अध्यक्ष ने छठ घाटों की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
संतोष वर्मा
चाईबासा के रोरो नदी छठ घाट पर सफाई का काम जोरों पर चल रहा है, साथ ही टेंट और रौशनी लगाने सहित अन्य सभी कार्य अंतिम चरणों में है. इसको लेकर आज नगर पर्षद अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नगर पर्षद कर्मियों और अधिकारियों के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बता दें कि नप अध्यक्ष ने छठ व्रतियों को खास ध्यान में रख कर आने-जाने वाले मार्ग में चकाचक करने का निर्देश दिया, वहीं बिजली की रोशनी के लिए एलईडी वैपर लाइट जगह-जगह पर लगाने का कहा.छठ व्रतियों के कपडा बदलने के लिए अलग से जगह-जगह पर घेराबंदी करने का निर्देश दिया.
रोरो नदी के एक ओर ही भीड न हो इसके लिए सामने वाले घाट पर जाने के लिए एक अस्थायी पुल भी बनया जा रहा है. ताकि जिन्हें इस ओर जगह नहीं मिलने दूसरे किनारे जा सकें. छठ व्रतियों के साथ घाट पर आने वाले श्रद्धालूओं की भारी भीड होते है, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है, ऐसे सुरक्षा और सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा गया है, जगह-जगह पर पुलिस जवान और वॉलियरटर्स के साथ नगर पर्षद के सभी वार्ड पार्षद विशेष निगरानी करेंगे. घाट पर ही मेडिकल कैम्प लगाया है. जहां डाक्टर के साथ कई नर्स की भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. छठ घाट पर आने वाले हर श्रद्धालूओं को मुफ्त गरमा-गरम चाय, पानी से नगर पर्षद स्वागत करेगा.
Comments are closed.