Abhi Bharat

चाईबासा : मानकी मुंडा संघ के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष मुंडा सुमेरु चंद्र महापात्र का निधन, अंतिम दर्शन को उमड़ी लोगों की भीड़

संतोष वर्मा

चाईबासा से दुखद खबर है. जहां हर दिल अजीज जगन्नाथपुर के ग्रामीण मुण्डा सुमेरू चंद महापात्र अब सुबह-सुबह हाथ में अखबार और मुंह मे पान लिए चाय की दुकान पर नजर नहीं आयेगें, क्योकि अब वे इस दुनिया ने नहीं रहे. सुमेरु चंद महापात्र का निधन हो गया है.

बता दें कि स्वर्गीय सुमेरूचंद महापात्र लोगों की समस्याओं निराकरण के लिए हर संभव प्रयासरत रहते थे. जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंण्ड मुख्यालय जगन्नाथपुर पंचायत के ग्रामीण मुण्डा सह मानकी मुण्डा संघ के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमेरू चंद महापात्र के निधन की खबर सुनकर जगन्नाथपुर वासी शोकाकुल रहे. वहीं इस घटना को सुन जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक गीता कोड़ा भी अंतिम दर्शन के लिए स्व सुमेरू चंद महापात्र के घर पहुंची और अंतिम दर्शन कर श्रद्वांजली दी और कहा कि जगन्नाथपुर के लिए इनका निधन अपूर्ण क्षति है. इसकी भरपाई होना मुश्किल है.

वहीं जगन्नाथपुर के ग्रामीण मुंडा सुमेरू चंद्र महापात्रा के निधन पर सोमवार को जगन्नाथपुर थाना में शांति समिति की ओर से शोकसभा आयोजित की गईं. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की अध्यक्षता में हुई इस सभा में दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.

इस मौके पर वक्ताओं ने सुमेरू चंद्र महापात्रा के निधन को जगन्नाथपुर के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि वे सामाजिक, मददगार व मिलनसार व्यक्ति थे. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. दु:ख-सुख में भी शामिल होते थे. वे जगन्नाथपुर के लिए मार्गदर्शक व अभिभावक के समान थे. वे जानकार व अनुभवी मुंडा थे. उन्होंने सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों में रहकर भी अनुकरणीय काम किया.

इस मौके पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई उमेश प्रसाद, एएसआई तारकनाथ सिंह, मतीन अहमद, आमोद साव, चंद्रमोहन सिंकू, तरूण गोप, रंजीत नायक, सुबोल सिंह, जीतू गुप्ता बाबू प्रसाद, भरत प्रसाद, जोहनलाल सेंडो, चंचल यादव, आफताब आलम, राजकिशोर नायक, एमएम जाफर, सोहेल अहमद, संजय गोप आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.