चाईबासा : सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने मुक्तिधाम का किया दौरा
संतोष वर्मा
चाईबासा के श्मशान काली मन्दिर मुक्ति धाम को एक सप्ताह में कचरा से निजात मिलेगी. उक्त बातें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने श्मशान काली मंदिर मुक्ति धाम के कचरा स्थल का निरीक्षण करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज उपायुक्त के साथ चाईबासा से भी उनकी बैठक हुई है. साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कचरों की सफाई की जाए.
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश नंदी, महिला मोर्चा के नेता व पूर्व चेयरमैन गीता बालमुचू जिला भाजपा उपाध्यक्ष शेषनारायण लाल, भाजपा नेता संजय अखाड़ा, भाजपा के चक्रधरपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष परविंदर सिंह चौहान, चाईबासा नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्की शर्मा, नगर महामंत्री सुमित प्रजापति, जिला महामंत्री नारायण पाडिया व पंकज शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन योजना के लिए 110 करोड़ की स्वीकृति हुई है, उसेे भी जमीन पर उतारने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा. जमीन को लेकर जो भी अड़चन है, इसको लेकर भी वह ग्रामीणों के साथ बात करेंगे. ठोस कचरा प्रबंधन योजना से कहीं कचरा उत्पन्न नहीं होगा, बल्कि कचरे से खाद बनेगा. किसानों के लिए खेती कार्य में भी सहायक साबित होगी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने उन्हें बुलाकर स्थल निरीक्षण कराया है. जल्द से जल्द के कचड़ों की सफाई की जाएगी. अब कचरा यहाँ पर नहीं डाला जा रहा है.
Comments are closed.