Abhi Bharat

चाईबासा : मजदूरों के हितों को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने टीपीएल कंपनी को दिया पांच सूत्री मांग-पत्र

संतोष वर्मा

चाईबासा के नोवामुन्डी टिस्को में कार्यरत टीपीएल कम्पनी में मजदूरों को कम मजदूरी दर का भुगतान को लेकर मजदूरों के विरोध कार्यक्रम में समर्थन करते हुए मजदूरों के साथ सांसद गीता कोड़ा ने नोवामुन्डी बाजार से जीएम कार्यालय टिस्को नोवामुण्डी के कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जीएम से मिलने पहुंची. जीएम से भेंट कर टीपीएल कंपनी द्वारा कम मजदूरी दर पर मजदूरों को मजदूरी का भुगतान को लेकर रोष प्रकट करते हुए पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा एवं जीएम से इस मांग पत्र पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की.

कुछ घंटो के बाद संग्रामसाई टीपीएल परिसर में सांसद गीता कोड़ा, श्रम अधीक्षक, टाटा कंपनी के प्रतिनिधि, टीपीएल कंपनी के प्रतिनिधि एवं मजदूर प्रतिनिधियों के बीच सभी मुद्दों पर बैठक हुई. जिससे बहुत से मुद्दों पर कंपनी प्रतिनिधि और श्रम अधीक्षक के द्वारा अस्पष्टता एवं मजदूरों को उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने के कारण बैठक बेनतीजा रही. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि मजदूरों के हक अधिकार में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यहां निर्णय नहीं होने पर एएलसी के समक्ष मांगो को रखा जाएगा.

मौके पर सोनाराम पुरती, डुका पुरती, शिबु चन्द लोहार, राम हेम्ब्रम, रोया कैराम, मथुरा सिंकु, संदीप चाम्पिया, रविन्द्र तियु, सुभाष गोप, तुषार बारीक, आमिर अंसारी, नाबाब अहमद, लखन सिंह, नितेश गिरी, हाजिक अंसारी,शाबिर हुसैन, रोशन नायक, हसनेन अंसारी, कन्हैया झा, फिरदौस, दीपक ठाकुर, फिरोज ,भोलु अंसारी, निल राजा, लालिया दास, झुनु घोष, नदीम सरकार, कादीर, राणा बोस, अभिजीत दास सहित काफी संख्या में मजदूर गण उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.