Abhi Bharat

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

संतोष वर्मा

चाईबासा में कांग्रेस भवन चाईबासा में पश्चिम सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिला कमेटी, युवा मोर्चा, महिला कांग्रेस, सेवादल, एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाग लिया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एवं गत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा कुछ पदाधिकारियों का इस्तीफा देने पर संगठन की कार्रवाई आगे कैसे चलेगी इस पर रणनीति पर चर्चा की गई.

ज्ञात हो कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वर्तमान परिस्थिति में सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में ही पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाही आगे चलाने की अधिकृत किया है. जब तक की कार्यकारी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नहीं हो जाती है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष के संदर्भ में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं अपनी भावनाओं से सांसद गीता कोड़ा को अवगत करा दिया साथ हीं कांग्रेस पार्टी संगठन किस प्रकार हो और कैसे हम जनता के बीच पहुंचकर पार्टी के नीति सिद्धांतों का जन-जन पहुंचाने तक काम करेंगे इससे जिला में कांग्रेस पार्टी अपनी पुरानी गौरव हासिल करें. इस पर भी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपना मंतव्य रखे.

कांग्रेस जनों की विचारों को सुनने के उपरांत सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी अपने विचार रखें. साथ ही सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी भावनाओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पार्टी छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वट वृक्ष के समान है. कुछ पत्ते झड़ जाने से वृक्ष का अस्तित्व खत्म नहीं होने वाला आज उपस्थित जनसमूह इसका गवाह है कि कांग्रेस पार्टी की क्या शक्ति है. आगे सांसद गीता कोड़ा ने चुनाव एवं गठबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह महागठबंधन ने मुझे जिताने का कार्य किया है उसी तरह से कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का कार्य करेगी. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के अंतर्गत जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े होंगे उन्हें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तन मन से जिताने का कार्य करेंगे.

मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम गाग राई, राजकुमार रजक, काबु दत्ता, बीएन पूर्ति नन्दलाल गोप, एजाज खान सलीम खान, असरार अहमद, कृष्णा देव शाह, निसार अहमद, अंबु राय चौधरी, अभिजीत चटर्जी, दीनू घोष, राजेश शुक्ला, अरुण नाग, कृष्णा सोय सनातन बीरूआ, महावीर बिरूली, बिनोद सवैया, लखन विरूआ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा नीला नाग, नीति गोडसरा, मासूम राजा अविनाश कोडा सनी संदीप देवगम चंद्रशेखर दास लक्ष्मण हांसदा, मासुम राजा, बिरसा कुंटिया, कमल लाल राम, राहुल दास, विकास वर्मा, सुनीत शर्मा, जितेंद्र नाथ ओझा, त्रिशानु राय, हरिठ गोप, ईसमाइल दास, सिद्धार्थ होनहागा, वीश्वनाथ तामसोय, सध्रमेन्द्र साव, कुतूबदीन खान, कुलदीप चाकरी, बैजनाथ निसाद, सरना बोयपाई सेंतोस सिन्हा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति थे.

You might also like

Comments are closed.