Abhi Bharat

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा को मिली जगन्नाथपुर विस में प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी

संतोष वर्मा

राज्य में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जहां राजनीतिक पार्टियों में टिकट पाने के लिए होड़ लग गई है. वहीं कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम से पहली महिला सांसद बनने पर कांग्रेस पार्टी ने सांसद गीता कोड़ा के कद को काफी बड़ा कर दिया है. कांग्रेस की चुनाव समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोड़ा दम्पति की सीट रहे जगरन्नाथपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी तय करने की जिम्मेदारी सांसद गीता कोड़ा को सौंप दी है.

इस बात का खुलासा कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में तैयार की गई पैनल से हुआ है. जबकि चाईबासा जिले के झामुमो के चार विधायकों की सीटिंग सीट पर कांग्रेस की कोई दावेदारी नही है. जिसमे मनोहरपुर, चाईबासा, मंझगांव व चक्रधरपुर संसदीय क्षेत्र की बात करे तो कांग्रेस सरायकेला सीट में भी दावेदारी नही की है. वहीं खरसावां में भी दावेदारी नही है. यानी कि झामुमो के सिटिंग सीट पर कोई दावेदारी नही. कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी की सूची में गुमला से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश्वर उरांव चुनाव लड़ सकते हैं. हटिया से सुबोध कांत का नाम चर्चा में है जबकि घाटशिला यदि कांग्रेस को मिला तो प्रदीप बालमुचू प्रत्याशी हो सकते हैं. चर्चित नाम मे बाघमारा से जलेश्वर महतो की चर्चा है.

बता दें कि जगन्नाथपुर विधानसभा पर मधु कोड़ा व गीता कोड़ा का पिछले 20 वर्षो से कब्जा रहा है और क्षेत्र में कोड़ा दंपत्ति की मजबूत पकड़ भी है.

You might also like

Comments are closed.