Abhi Bharat

चाईबासा : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए विधायक गीता कोड़ा ने रखा दो मिनट का मौन, मागसनागोम कार्यक्रम रद्द

संतोष वर्मा

https://youtu.be/x3qglsoedvw

चाईबासा के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के वीर 44 जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस विधायक गीता कोड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम मैदान में दो मिनट का मौन व्रत धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. वहीं गीता कोड़ा ने इस शोक के माहौल के मद्देनजर 17 फरवरी को होने वाले माघ सनागोम कार्यक्रम को इस वर्ष रद्द करने की घोषणा किया.

विधायक गीता कोड़ा ने इस दु:ख की घड़ी में जिले व जगन्नाथपुरवासियों की ओर से भी शोक प्रकट किया और कहा कि इस दु:ख की घड़ी और देश रक्षा की हित में सभी को जूट होकर उन आतंकियों को करारा जबाब देने की जरूरत है.

मौके पर सुधीर सुण्डी, रमेश हेंब्रम, नाजिर लागुरी, घनश्याम कोड़ा, लखन हेंब्रम, बीरबल हेस्सा, जितेंद्र पुरती, रूप सिंह लागुरी, चंद्रमोहन सिंकु, फ्रांसिस हेंब्रम, सुरेश लागुरी, डुका हेंब्रम, बुधन सिंह लागुरी, भरत लागुरी, सोनाराम सिंकु, बहादुर हेस्सा, बिक्रम हेंब्रम, सुरेश चंद्र तिरिया, अमोद साव, सोनाराम सिंकु, चंचल यादव, अमित कुमार, सुमित महापात्र, चितरंजन दास आदी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.