चाईबासा : आदिवासियों की जमीन पर रामेश्वर जुट अवैध रूप से कर रही लौह अयस्क का खनन, डीसी-एसपी ने दिए जांच के आदेश

संतोष वर्मा
चाईबासा के सारंडा के बिरहोर आदिवासियों की जमीन पर रामेश्वर जूट खनन कंपनी में अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन कर रही है, ग्रामीणों के द्वारा इसकी लिखित जानकारी देने के बाद एसपी इंद्रजीत महथा ने अवैध उत्खनन की रिपोर्ट डीसी अरवा राजकमल को दी है. वहीं रामेश्वर जूट कंपनी के खिलाफ डीसी-एसपी ने संयुक्त रूप से एक जांच टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया है. जांच टीम में किरूबिरू डीएसपी के नेतृत्व में नोवामुंडी बीडीओ,सीओ और विभिन्न थानों के प्रभारी शामिल किए गए हैं. फिलहाल आदिवासी परिवारों ने रामेश्वर जूट की खदान में काम बंद करा दिया है.
सारंडा में विलुप्त हो रहे बिरहोर आदिवासी परिवार की 6 एकड जमीन रामेश्वर जूट कंपनी ने लीज पर लिया है, इसके बावजूद उस जमीन पर खनन नहीं कर बिरहोरों की रैयत वाली पर घडल्ले से अवैध खनन कर रही है. जब बिरहोर परिवार ने इसका विरोध किया तो कई युवकों को नौकरी से हटा दिया और कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधा बंद कर दी है. कंपनी के इस रवैये के विरोध में बिरहोर आदिवासियों ने खनन कंपनी के साइट पर प्रदर्शन करते हुए खनन कार्य को बंद करा दिया है और अवैध खनन की जांच के साथ कंपनी में बिरहोर आदिवासी युवकों को काम देने की मांग कर रहे है.
गौरतलब है कि सारंडा में बिरहोर आदिवासी लुप्त प्राय की स्थिति में है. सरकार इनके रक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन खनन कंपनियां इनकी जमीन ही हड़प कर मालामाल हो रही है और विरोध करने पर उल्टे इन्हें नौकरी से निकाल बेरोजगार कर रही है.
Comments are closed.