चाईबासा : नकाबपोश अपराधियों ने शिक्षा विभाग के पियून की गला रेत कर की हत्या
संतोष वर्मा
चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले डीपासाई आदिवासी टोला स्थित सोमवार की रात जगन्नाथपुर प्रखंड प्रसार शिक्षा विभाग में कार्यरत्त पियून सुशील पूर्ति की अज्ञात अपराधियों ने धारदार बांकिया (कटारी) से गर्दन पर रेत व चाकु से गोद कर हत्या कर दी गई. इधर घटना की सुचना पाते ही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक व सअनि उमेश यादव घटना स्थल पहुंच कर जहां शव को अपने कब्जा में लिया. वहीं मामले की छानबीन में भी जूट गये. इधर सूचना है की मृतक की हत्या जमीन विवाद व पैसे की लेन देन को लेकर हुई है.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों नें डीपासाई आदिवासी टोला स्थित शुशिल पूर्ति का मकान के इर्द गिर्द घूम कर सोमवार की रात 11 बजे मुआयना किया गया. उस समय भी मृतक के परिजन व बच्चें उन तीन लोग को घुमते देखा था. इसके बाद मृतक की पत्नी व बच्चों नें इसकी सुचना दी थी लेकिन मृतक उस बात पर ध्यान नहीं दिया और सहजता में लेकर छोड़ दिया. इधर जैसे ही रात हुई अपराधियों ने मृतक के घरों के खिड़कियों में ट्रॉच जला जला कर देखा. बाद में अपराधियों नें घटना का अंजाम देने के लिए करीब तीन बजे तक प्रतिक्षा कर हत्या करने की योजना बनाया गया. जैसे ही मध्यरात्री के तीन बजा वैसे ही अज्ञात तीन अपराधियों ने अपने हाथ में बांकिया व चाकु लेकर सुशील पूर्ति के घर आ घमके और दरवाजा खटखटाने लगें. वहीं उस समय मृतक के पत्नी व चार वर्ष पुत्र मनीष पूर्ति ने कहा पापा मत जाओ लेकिन पुत्र की बात नहीं माना और सुशील पूर्ति दरवाजा खोलने के लिए चला गया. तब तक अपराधियों ने उक्त दरबाजे को तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गये. घर में घुसते ही नकाब पोश अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी इस बिच बचाव में पत्नी भी अपराधियो से जुझी लेकिन अपराधियों ने मृतक को घर से टांग कर बाहर ले गये और बांकिया से गला पर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने सिने पर चाकु से गोद गोद कर मार दी. हालांकि सुशील आखरी सांस तक अपराधियों से लड़ने की हिम्मत जूटाता रहा. गला पर वार करने के कारण उसी स्थान पर गीर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इधर घटना को लेकर रोते बिलखते परिजन का अवाज सूना तो स्थानिय लोग वहां पहुंच कर मृतक को मृतक का भतिजा के मारूती कार पर लाद कर अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना स्थानिय ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर पुलिस को दी तब घटना स्थल पहुंच कर जगन्नाथपुर पुलिस मामले की छान बिन में जूटी.
Comments are closed.