Abhi Bharat

चाईबासा : भाकपा माओवादी की महिला नक्सली ललिता दी गिरफ्तार

संतोष वर्मा

https://youtu.be/OMF3u2FkQV8

चाईबासा में पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने भाकपा माओवादी के महिला नक्सली सह जोनल कमाण्डर ललिता दी उर्फ सोदू सिरका उर्फ शांति दी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

बता दें कि बुधवार को देर शाम एएसपी अभियान मनीष रमण, सीआरपीएफ 197 बटालियन के एसी गुलाब सिंह व जगन्नाथपुर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव तथा मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन का जोनर कमांड़र मोछू दा उर्फ विभिषण दस्ता के सक्रिय सदस्य ललिता दी उर्फ ललिता सिरका उर्फ सोदू सिरका उर्फ शांति पिता मथुरा सिरका बड़ा रायका थाना गुवा, अपने दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रही है. उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ 197 बटालियन के एसी गुलाब सिंह व उनके टीम के सदस्य तथा जिला पुलिस के अन्य पदाधिकारी तथा शस्त्र बल को शामील किया गया. उक्त गठीत टीम द्वारा मंगलवार की रात्री 11 बजे  जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कांदुकोड़ा के नंद किशोर बानरा के घर को चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए सघंन्न छापामारी की गई. छापामारी दल के द्वारा आदमीय साहस का परिचय देते हुए अभियूक्ता ललिता दी उर्फ ललिता सिरका को गिरफ्तार किया गया. जिनके द्वारा अपने अपराध स्वीकार करते हुए अपने आपको भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन का जोनल कमांडर मोछू दा उर्फ विभिषण दस्ता के सक्रिय सदस्य होने की बात बताते हुए कई जघंन्नई उग्रवादी काण्डों में शामिल रह कर उग्रवादी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया.

वहीं पकड़ाये हुए अभियूक्ता ललिता दी उर्फ ललिता सिरका उर्फ सोदू सिरका द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन में बने रह कर पिछले कई वर्षो से कई जघन्न घटनाओं को अंजाम दिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला व आमनागरिकों का निर्मम हत्या किया गया है. साथ ही देश के कानून व्यवस्था पर प्रतिकुल प्रभाव डालने के लिए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी का विस्तार करते हुए कई जघन्न उग्रवादी घटनाओं में शामिल रही है.

ये थे छापामारी दल में शामिल

एसडीपीओ जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव, सीआरपी 197 बटालियन के एसी गुलाब सिंह, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, जेटेया थाना प्रभारी बासुदेव टोप्पो, सअनि उमेश प्रसाद, तारकनाथ सिंह व महिला पुलिस पेलॉग हांसदा व शस्त्र बल थे शामिल.

सात उग्रवादी घटना में नामजद अभियूक्त है ललिता दी

वैसे तो मोछु दस्ता में शामिल जोनल कमांड़र ललिता दी उर्फ सोदु सिरका का भाकपा माओवादी संगठन से काफी पुराना सबंध है. लेकिन उग्रवादी घटनाक्रम में अहभूमिका निभाने में कुल सात मामले दर्ज है. जिसमे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया ओपी में काण्ड संख्या 19/13 दर्ज, गुवा थाना में काण्ड संख्या 3/16 तथा नोवामुण्डी थाना काण्ड संख्या 32/16 व गुवा काण्ड संख्या 2/17, जेटेया थाना काण्ड संख्या 8/17, जेटेया थाना काण्ड संख्या 13/17 किरीबुरु थाना काण्ड संख्या 6/18 दर्ज किया गया है.

You might also like

Comments are closed.