चाईबासा : महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरूवा ने शहर में पदयात्रा कर चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा वोट

संतोष वर्मा
चाईबासा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सह विधायक दीपक बिरुवा ने बुधवार को शहर में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. दीपक बिरुवा के इस अभियान में झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर, डोमा मिंज, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष नीतिन प्रकाश आदि ने भी साथ दिया. सभी गणमान्यों ने भी शहरवासियों से दीपक बिरुवा को भारी मतों से जीताने की अपील किया.
महुलसाई से शुरू किए गए इस अभियान में दीपक बिरुवा ने पदयात्रा कर नीमडीह, सदर बाजार, बड़ी बाजार, जैन मार्केट आदि होते हुए शहर के मतदाताओं से मिले. जनसंपर्क के दौरान शहर के समाजसेवियों, व्यवसायियों, दुकानदारों से मिलकर समर्थन मांगा गया. वहीं सहयोगियों ने दीपक बिरुवा को पुनः विधानसभा चुनाव में जीताने का आग्रह मतदाताओं से किया.
जनसंपर्क सह पदयात्रा में हृदय शंकर बिरुवा, बिल्लू राय, गीगा दाहिमा, मंगल खालखो, एनामुल हक, बबलू सिंह, रणविजय सिंह, मुख्तार, शमीम राजा, इरशाद, मो असलम, संचु तिर्की, मो शब्बीर आदि शामिल थे.
Comments are closed.