चाईबासा : प्रेमी-युगल ने पुलिस के सहयोग से थाने में रचाई शादी

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थानांतर्गत मुण्डई पंचायत के बसुदेवपुर गाँव के निवासी एक प्रेमी युगल ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र एवं अपने परिवार वालो की उपस्थिति में शुक्रवार को रामतीर्थ मंदिर में शादी की.
बता दें कि बसुदेवपुर के प्रेमी अनिल पावर 35 वर्ष अपने ही गाँव की पिंकी कुमारी 22 वर्ष से प्रेम करता था. पिंकी कुमारी प्रेमी अनिल के घर मे सफाई का काम करती थी. जहाँ काम करते करते दोनो में प्यार हो गया. फिर दोनों ने मिलकर आठ महीने पहले जैंतगढ़ के नीलकण्ठ मंदिर में शादी कर लिया. शादी के पश्चात दोनो का प्यार परवान में चढ़ रहा था पर दोनों प्रेमी युगल को मालूम था कि दोनों अंतर्जातीय होने के कारण घरवाले इस शादी को नही मानेंगे. इसलिये दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया तथा मौका मिलते ही अगस्त के प्रथम सप्ताह में दोनो घर से भागकर बंगलौर चले गये. बैंगलोर में रहने के पश्चात प्रेमी अपने परिवार वालो के दवाब से प्रेमिका को लेकर घर पहुँचा तब ग्रामीण मुंडा विनय पावर, महिला समाजसेवी प्रमिला पात्र के साथ प्रेमी युगल शादी करने के नियत से थाना पहुँचे ओर थानेदार मधुसूदन मोदक से शादी करवा देने की गुहार लगाई. साथ मे दोनो प्रेमी प्रेमिका के परिवार वाले भी थाना पहुँच गए। जहां थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के समक्ष दोनो के परिवार वाले दोनो की शादी को मान्यता देने के लिए तैयार हो गये तथा सबके सामने फिर से शादी करवाने की इच्छा जताई.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने दोनों प्रेमी युगल को कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी. तत्काल थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, महिला समजसेवी प्रमिला पात्र, ग्रामीण मुण्डा विनय पावर, सअनि उमेश प्रसाद, लड़की की माँ सारथी दास, लड़का का बाप लक्ष्मण पावर समाजसेवी संजू दास आदि की उपस्थिति में रामतीर्थ मंदिर में दोनों प्रेमी युगल का शादी करवा दी गयी.
Comments are closed.