चाईबासा : झारखंड सरकार के आदेश को दर किनार कर योजनाओं का हो रहा शिलान्यास, जनप्रतिनिधियों में रोष
संतोष वर्मा
चाईबासा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे ही विभिन्न योजनाओं के शिलान्यासओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं कुछ विभागों के द्वारा नियमों को ताक में रखकर नए शीलापट्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करने एवं उपेक्षा किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. जबकि जिले के सदर अनुमंडल मुख्यालय में कल्याण विभाग के मद से हुए मुस्लिम समाज कब्रिस्तान के चाहर दिवारी का निर्माण किया जाना है.
ज्ञात हो कि सोमवार को प्रातः पश्चिमी सिंहभूम जिला कल्याण विभाग के राशी से मुस्लिम समाज कब्रिस्तान का निर्माण कार्य होना है. इसी योजना का शिलान्यास करने के लिए विभाग के द्वारा टीएसी सदस्य जेबी तुबिड के द्वारा कराया गया. जबकि नियमानुसार और सरकार के सचिव द्वारा पत्रांक 525 दिनांक 7-4-2012 के आलोक में आदेश जारी सभी अपर सचिव, जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी विकास योजनाओं का उदघाटन/शिलान्यास व परिसंपत्तियों का वितरण इत्यादी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराये जाएं. जिसमें स्थानिय सांसद व विधायकों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने का दिशा निर्देश दिया गया है, लेकिन इस नियम को ताख पर रख कर योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन कराया जा रहा है.
वहीं यह भी दिशा र्निदेश दिया गया है कि सभी योजनाओं से संबधित योजना का नाम, योजना का प्राकलित राशि, योजना पूर्णे होने की अवधि तथा न्यूनतम मजदूरी की दर एवं कार्यकारी एजेंसी का नाम आदि का पूर्ण विवरण योजना स्थल पर अनिवार्य है, लेकिन यह नियम को भी नजर अंदाज किया गया. मामले को लेकर जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है. वहीं कई तरह की चर्चाएं भी होने लगी है.
Comments are closed.