चाईबासा : झामुमो के दीपक बिरुवा और भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद के बीच घूम रहा विस चुनाव, दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
संतोष वर्मा
चाईबासा में आदिवासी हो बहुल चाईबासा विधानसभा सीट पर इस बार भी पुराने प्रतिद्वंद्वी ही आमने-सामने हैं. इस चुनावी दंगल में जहां झामुमो प्रत्याशी सह विधायक दीपक बिरूवा के सामने सीट बचाने की चुनौती है, वहीं भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद के सामने झामुमो की दस वर्षों से जारी किलेबंदी में सेंध लगाने की कठिन चुनौती है.
बता दें कि हाटगम्हरिया प्रखंड के सिंदरीगौरी गांव निवासी दीपक बिरूवा 2009 तथा 2014 में लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं और अब वह हैट्रिक लगाने की राह पर हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरूवा ने भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद को 34715 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. दीपक बिरूवा ने 48.70 फीसदी वोट हासिल किया था. जबकि जेबी तुबिड को मात्र 24.13 फीसदी वोट ही मिले थे। 2014 में 194165 मतदाता थे. इनमें से 140862 मतदाताओं ने वोट दिया था. मतदान का प्रतिशत 72.76 था.
वहीं इस बार इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच सीधे मुकाबले की संभावना है. मानकी (पीढ़ मानकी) खानदान से संबंध रखनेवाले दीपक बिरूवा ने 2009 में भी भाजपा प्रत्याशी को ही हराया था। तब उसके सामने आरएसएस से ताल्लुक रखनेवाले भाजपा प्रत्याशी मनोज लेयांगी मैदान में थे.
चाईबासा सीट पर ताल ठोंक रहे हैं 13 उम्मीदवार :
चाईबासा विधानसभा सीट से इस बार 13 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इसमें निर्दलीय से लेकर क्षेत्रीय व राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. भाजपा से जेबी तुबिद, महागठबंधन के तहत झामुमो से दीपक बिरूवा, झाविमो से चांदमनी बालमुचू, टीएमसी से तुराम बुड़ीउली, आप से पुष्पा सावैयां, बसपा से मेवालाल होनहागा, जदयू से हिटलर सुंबरूई, एपीआई से नितिन रोशन एक्का, भारतीय आजाद सेना से बुधन बारी, अंबेकर क्राइट से मानकी सावैयां, ग्राम स्वराज भारत से मंगल सिंह सुंडी, पुष्पा सिंकू (निर्दलीय) व बेस बुड़ीउली (निर्दलीय) शामिल हैं.
अब तक के चाईबासा के विधायक :
1957 सुखदेव मांझी झापा
1962 हरीश चंद्र देवगम झापा
1967 बागुन सुंबरूई निर्दलीय
1969 बागुन सुंबरूई निर्दलीय
1972 बागुन सुंबरूई झापा
1977 मुक्तिदानी सुंबरूई झापा
1980 मुक्तिदानी सुंबरूई निर्दलीय
1985 राधे मुंडा भाजपा
1990 हिबर गुड़िया झामुमो
1995 जवाहरलाल बानरा भाजपा
2000 बागुन सुंबरूई कांग्रेस
2005 पुतकर हेंब्रम भाजपा
2009 दीपक बिरूवा झामुमो
2014 दीपक बिरूवा झामुमो
Comments are closed.